नई दिल्ली: जहां पूरी दुनिया कोरोना को लेकर परेशान है, कोरोना का वैक्सीन बनाने में लगा है वहीं भारत के डॉक्टरों ने एक सफल प्रयोग किया है उम्मीद है की भारत कोरोना का सफल इलाज कर पायेगा.
अगर मोदी सरकार की पहल रंग लाई तो मुमकिन है कि जल्द भारत की दिखाई राह पर चलकर कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ लिया जाएगा.
कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान इस बात के संकेत मिले हैं कि HIV के उपचार में इस्तेमाल होने वाली लोपिनावीर और रिटोनावीर दवाएं कोरोना के मरीज़ों पर कारगर साबित हो रही हैं .
इटली से भारत आए दंपती के इलाज में लोपिनाविर और रिटोनाविर(HIV में इस्तेमाल की जाने वाली दवा) कॉम्बिनेशन की दवाओं का इस्तेमाल किया गया.
ये दंपती जयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक 14 दिनों के इलाज के बाद दंपति की सेहत में काफी सुधार आया है.
यह प्रयोग काफी सकारात्मक रहा है, अब लगता है की भारत कोरोना के वैक्सीन के बहुत करीब है.
दवा कैसे काम करती है समझिए
HIV के इलाज में लोपिनाविर और रिटोनाविर दवाओं का इस्तेमाल होता है
लोपिनाविर और रिटोनाविर एंटी रेट्रोवायरल दवा है
ये दवाएं HIV को शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं में घुसने से रोकती है
उसी प्रकिर से यह दवा कोरोना वायरस को शरीर के कोशिकाओं के घुसने से रोक कर संक्रमण को धीरे धीरे कम करती है
इसप्रकर से दोनों दवाओं ने कोरोना के मरीजों पर सकारात्मक असर दिखाया है
इन दोनों दवाओं के प्रोडक्शन बढ़ाने के है आदेश
लिहाज़ा मोदी सरकार ने फार्मा कंपनियों से इनका प्रोडक्शन बढ़ाने को कहा है
हालांकि दवाओं के पूरे प्रभाव को लेकर जांच जारी है
और इससे संबंधित रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में आ जाएगी
भारत इन दोनों दवाओं का निर्यात अफ्रीकी देशों को भी करता है
सरकार की तरफ से लगातार जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. बैठकों का दौर भी जारी है.
जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने में अभी भी साल से डेढ़ साल का समय लग सकता है
WHO भी इस बात की जांच कर रहा है कि एंटी HIV दवाओं का कोरोना संक्रमित मरीजों पर कितना असर होता है. लेकिन इस बात ये इनकार नहीं किया जा सकता कि अगर कोरोना वायरस पर इन दवाओं के नतीजे वाकई उम्मीद के मुताबिक रहे तो पूरे विश्व को महामारी कोरोना के खिलाफ ये भारत का संजीवनी बूटी होगा.
Also Read This:-सुजाता वीणापानी को बोकारो एसपी का प्रभार
Also Read This:-प्रेस क्लब जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा, शिष्टमंडल ने सीएम से मुलाकात की
Also Read This:-गोविंदपुर रोड़ – कर्रा के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी ट्रेन