महाराष्ट्र: पुणे में बुधवार देर रात एक झुग्गी बस्ती इलाके में आग लगने से करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं हैं. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा वडारवाडी इलाके में हुआ. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Also Read This: कोरोना वायरस के मरीज होने का प्रशासन ने किया खंडन
अधिकारी ने कहा, ‘आग देर रात करीब दो बजे लगी. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे से अधिक समय लगा. आग लगने के दौरान कई सिलेंडरों में भी विस्फोट हो गया.’