नई दिल्ली: शुक्रवार सुबह होने वाली फांसी से बचने के लिए चारों दोषियों ने पैंतरेबाजी तेज कर दी है. कानून के जानकारों की मानें तो फांसी से 24 घंटे पहले तक चारों दोषियों ने हर वह दांव चल दिया है, जिससे शुक्रवार सुबह होने वाली फांसी टल जाए. आइये जानते हैं वह 2 बड़े कारण जिसकी वजह से चारों की फांसी टल सकती है.
अक्षय की बीवी का कानूनी पैंतरा
पिछले दिनों चारों दोषियों में से एक अक्षय ठाकुर की पत्नी पुनीता देवी ने एक कानूनी पैंतरा चलते हुए औरंगाबाद कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि वह अपने पति से तलाक लेना चाहती है. इस मामले में अक्षय ठाकुर को बृहस्पतिवार को कोर्ट में अपना जवाब देने के लिए प्रस्तुत होना था, लेकिन तिहाड़ जेल में बंद होने के चलते वह औरंगाबाद नहीं पहुंच सका. इस मामले में अब 24 मार्च को सुनवाई होगी. ऐसे में फांसी टालने के लिए दोषी अक्षय के वकील के पास यह आधार बन सकता है. दोषियों के वकील एपी सिंह ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में फांसी टालने के लिए अक्षय की पत्नी की तलाक की याचिका को भी आधार बनाया है, जिस पर बृहस्पतिवार दोपहर कोर्ट सुनवाई करेगा.
Also Read This: सड़क पर बिखरी मिलीं 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं
फांसी के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में अपील
गौरतलब है कि दोषी अक्षय कुमार सिंह ने दोबारा राष्ट्रपति के समक्ष याचिका दायर कर फांसी से रहम की गुहार लगाई है. इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में यह तर्क बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष दोषियों के वकील की ओर से रखा जाएगा.
इसके अलावा, चारों दोषियों के वकील एपी सिंह का कहना है कि चारों को दी जाने वाली फांसी के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में अपील की गई है तो ऐसे में शुक्रवार को सुबह कैसे फांसी दी जा सकती है.