नई दिल्ली: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 10 हजार भारतीय कर्मचारियों को वर्क टू होम (घर से काम) करने को कहा है.
Also Read This: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, 58 के खिलाफ मामला दर्ज
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के हालिया दिनों के आकलन से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले के अलग दिशा में बढ़ जाने का पता चलता है. कंपनी लोगों को सुरक्षित रखने तथा अपने आस-पास कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये तत्काल कदम उठा रही है.
Also Read This: आज राज्यसभा सदस्य के रूप में पूर्व चीफ जस्टिस गोगोई लेंगे शपथ
प्रवक्ता ने कहा, ‘अत: फोर्ड इंडिया एंड ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज समेत 10 हजार से अधिक कर्मचारियों को सोमवार से (16 मार्च से) घर से काम करने को कहा गया है. यह सुविधा सिर्फ उन कर्मचारियों को नहीं मिलेगी, जिनका काम कंपनी के संयंत्रों में आये बिना हो ही नहीं सकता है.’ इससे पहले एक अन्य वाहन कंपनी वॉल्वो भी इसी तरह की घोषणा कर चुकी है.