नई दिल्ली: यस बैंक के नामित मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि नकदी के मोर्चे पर वास्तव में कोई समस्या नहीं है और बैंक का पूरा कामकाज बुधवार की शाम से सामान्य हो जाएगा.
रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को संकट में फंसे निजी क्षेत्र के बैंक पर रोक लगायी थी. इसमें प्रति खाताधारक 50,000 रुपये की निकासी सीमा शामिल है.
Also Read This: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, 58 के खिलाफ मामला दर्ज
आरबीआई द्वारा शुक्रवार को अधिसूचित पुनर्गठन योजना के तहत यह पाबंदी 18 मार्च को शाम 6 बजे तक हट जाएगी. कुमार ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि हमने पर्याप्त एहतियाती कदम उठाये हैं.
हमारे सभी एटीएम नकदी से भरे हैं. इसीलिए यस बैंक की तरफ से नकदी के मोर्चे पर कोई समस्या नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नकदी के लिये बाहरी स्रोतों पर निर्भर होने की जरूरत नहीं होगी.
Also Read This: BANK ने किया BJP विधायक को डिफॉल्टर घोषित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुमार ने कहा कि लेकिन अगर मामला बनता है, नकदी के वे स्रोत पर्याप्त रूप से उपलब्ध होंगे.” उन्होंने जमाकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उन्हें अपनी जमा राशि को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि रोक हटने के बाद बैंक के सभी ग्राहक बैंक की पूरी सुविधाएं का लाभ उठा सकेंगे. कुमार के अनुसार बैंक के केवल एक तिहाई ग्राहकों ने ही अपने खातों से 50,000-50,000 रुपये तक की निकासी की.