तेलंगाना: देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. तेलंगाना में कोरोना का नया केस सामने आया है, जिसके बाद देशभर में मरीजों की संख्या 149 हो गई है.
आज तक पर छपी खबर के अनुसार, इस बीच मैसुरू से इंफोसिस के 10 हजार कर्मचारियों को भेजने की तैयारी की जा रही है.
Also Read This: CEO ने कहा, Yes Bank में नकदी मोर्चे पर चिंता की बात नहीं
बुधवार को तेलंगाना में कोरोना वायरस का नया केस सामने आया है. संक्रमित शख्स यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के बाद लौटा था. उसका इलाज हैदराबाद के गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
तेलंगाना में कोरोना के अब तक 6 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक सही होकर घर जा चुका है.
Also Read This: SC ने की दोषी पवन गुप्ता की याचिका खारिज, फांसी के करीब पहुंचे चारों दोषी
कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर मैसूरु से इंफोसिस के करीब 10 हजार कर्मचारियों को अलग-अलग इलाके में भेजने की तैयारी की जा रही है.
इसके लिए कर्नाटक परिवहन निगम ने मैसूरु इंफोसिस ट्रेनिंग सेंटर में 5 सूचना केंद्र और एडवांस बुकिंग काउंटर खोलने का फैसला किया है. कर्मचारियों को दक्षिण भारत के अलग-अलग में ले जाया जाएगा.