दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. 35 वर्षीय मृतक हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से वापस लौटा था.
जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स पिछले एक साल से सिडनी में रह रहा था. नोडल अधिकारी ने बताया कि मरीज को बुधवार शाम करीब 9 बजे आईजीआई हवाई अड्डे से एक संदिग्ध कोरोना मरीज के रूप में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके सिर में दर्द भी था. शाम करीब 9 बजे आईजीआई हवाई अड्डे से एक संदिग्ध कोरोना मरीज के रूप में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Also Read This: बढ़ती जा रही संक्रमित मरीजों की संख्या, तेलंगाना में हाई अलर्ट जारी
आपको बता दें कि चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने भारत को भी अपनी चपेट में ले लिया है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 159 मामले सामने आ चुके हैं. देश में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं. वहीं, कई लोग अभी कोरोना वायरस के संदिग्ध के तौर पर देखे जा रहे हैं.
Also Read This: SC ने की दोषी पवन गुप्ता की याचिका खारिज, फांसी के करीब पहुंचे चारों दोषी
दहशत के और भी आंकड़े: वहीं, कोरोना वायरस की वजह से कई देशों में दहशत का माहौल बना हुआ है. दुनिया में आठ हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. इसके अलावा करीब दो लाख लोग कोरोना वायरस से दुनिया भर में संक्रमित हो गए हैं.