बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज(बरहरवा): बरहरवा में केरोना वायरस के चलते आम लोगों में मास्क व सेनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गयी है. जिसको देखते हुए कुछ दवा दुकानदारों ने मास्क व सेनिटाइजर की बिक्री में कालाबाजारी करना शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली वैसे ही प्रशासन हरकत में आयी और बहुत सारे दवा दुकानों में अचानक जांच करने पहुंच गयी.
Also Read This: बढ़ती जा रही संक्रमित मरीजों की संख्या, तेलंगाना में हाई अलर्ट जारी
इस मौके पर बरहरवा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी केवी रमन, बरहरवा अंचलाधिकारी, औषधि निरीक्षक एवं बरहरवा थाना प्रभारी रामानुजन वर्मा ने सभी दुकानदारों को मास्क व सेनिटाइजर की कालाबाजारी नहीं करने की चेतावनी दी.
Also Read This: SC ने की दोषी पवन गुप्ता की याचिका खारिज, फांसी के करीब पहुंचे चारों दोषी
वहीं उनलोगों ने कहा कि अगर किसी भी दुकानदार के द्वारा कालाबाजारी की जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.