हजारीबाग (चलकुशा): थाना क्षेत्र के ग्राम सूदन स्थित एक सरकारी मध्य विद्यालय में बीते मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया का मामला प्रकाश में आया है.
मामले को लेकर मध्य विद्यालय सूदन के प्रधानाध्यापक महेंद्र राम पिता स्व0 डेगन राम साकिन जयनगर कोडरमा ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन दिया.
Also Read This: 31 मार्च तक देश के 5 लाख रेस्टोरेंट रहेंगे बंद
उन्होंने बताया कि 17 मार्च दिन मंगलवार की रात में अज्ञात लोगों द्वारा स्कूल के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया. आवेदन के माध्यम से जानकारी दी कि स्कूल कार्यालय के बक्सा को तोड़कर उसमें रखा टैब, एक कोडलेश माइक, विद्यालय वर्ग कक्षाओं की चाभियां, उपयोगिता प्रमाण पत्र फाइल, अन्य कागजात, पंजी मन्त्रा डिवाइस को चोरों ने उड़ा ले गए.
Also Read This: बढ़ती जा रही संक्रमित मरीजों की संख्या, तेलंगाना में हाई अलर्ट जारी
मामले को संज्ञान लेते हुए चलकुशा थाना प्रभारी ने छानबीन कर कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.