रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने सेवानिवृत्त हवलदार दयानंद यादव को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सहाय ने कहा कि यादव की कर्त्तव्यनिष्ठा अन्य पुलिसकर्मियों के लिए अनुकरणीय है. अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहते हुए उन्होंने बखूबी अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया है. इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.
विदित हो कि यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवासीय कार्यालय ई-39, सेक्टर 3, (धुर्वा) में विगत लगभग नौ वर्षों से हाउसगार्ड और उनके स्काॅट पार्टी के सदस्य रूप में प्रतिनियुक्त रहे. वे सहाय के अंगरक्षक के रूप में भी लगभग आठ माह तक प्रतिनियुक्त रहे. इस दौरान यादव ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और व्यवहारकुशलता से विशिष्ट पहचान स्थापित की.
Also Read This: NSUI कांग्रेस छात्र संगठन ने बंद करवाया स्कूल और कोचिंग्स
मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना अंतर्गत लगमाहाट ग्राम निवासी यादव वर्ष 1981 में बिहार पुलिस में बहाल हुए. उनकी पहली पदस्थापना मुंगेर में हुई. तकरीबन 10 वर्षों की सेवा के पश्चात वर्ष 1991 में उनका स्थानांतरण साहेबगंज हुआ. वहां से वर्ष 1995 में उनका पदस्थापन पाकुड़ में किया गया. झारखंड अलग राज्य गठन होने के पश्चात वर्ष 2000 में उनका स्थानांतरण दुमका हुआ. वहां से वर्ष 2003 में रांची में पदस्थापित किए गए. इस बीच उनकी प्रोन्नति हवलदार के पद पर हुई. अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहने वाले यादव के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सम्मानित किया गया.
Also Read This: पुलिस मुख्यालय में आगंतुकों के बॉडी टेंपरेचर की हो रही रीडिंग
इस अवसर पर सुनील सहाय, दीपक प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह, राजकिशोर प्रसाद, अशोक सिन्हा(प्रेसिडेंट), अरविन्द सिंह, बिंदु सिंह, सहित अन्य मौजूद थे.