रांची: ध्यानाकर्षण के दौरान मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि भू-माफियाओं द्वारा गलत दस्तावेज दिखाकर सैकड़ों एकड़ भूमि का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. यही नहीं, गलत दस्तावेज के जरिये नौकरी भी ले रहे हैं. यह गंभीर मामला है. इस पर विधानसभा की विशेष कमेटी बनाकर जांच की जानी चाहिए. इसे विभाग ने स्वीरकार भी किया है.
Also Read This: पुलिस मुख्यालय में आगंतुकों के बॉडी टेंपरेचर की हो रही रीडिंग
मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि यह सरकार के संज्ञान में बातें आयी हैं कि कई लोग जमीन का गलत दस्तावेज बनाकर सीसीएल समेत कई निजी संस्थानों में नौकरी ले ली है. सरकार की नजर में है.
उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार जल्द ही कार्रवाई करेगी. गलत दस्तावेज बनाकर नौकरी करने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्हें नौकरी से हटाया जायेगा और मुआवजा भी वसूली जायेगी. वहीं, भाजपा विधायक अमित मंडल ने भी अपने क्षेत्र का मामला उठाया जो इसी से मिलता-जुलता था.
Also Read This: जनसंख्या नियंत्रण पर कठोर कानून बनाए सरकार: संजय सेठ
उन्होंने बताया कि गोड्डा में भू-अधिग्रहण अधिनियम का खुला उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि गोड्डा के ललमटिया में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं. इस पर विभागीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी.