पंकज सिन्हा,
लातेहार: प्रधानमंत्री रोजगर सृजन कार्यक्रम के तहत डीआरडीए के सभागार में बेरोजगार युवक एवं युवतियों का साक्षात्कार लिया गया.
Also Read This: BAU के दो प्रोफेसर को रिम्स ले गये डॉक्टर
साक्षात्कार डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. साक्षात्कार में कुल 24 बेरोजगार युवक एवं युवतियां शामिल हुई. जिसमें साक्षात्कार ले रहे कमेटी के द्वारा 20 को स्वरोजगार के लिए ऋण की स्वीकृति प्रदान की.
Also Read This: जनसंख्या नियंत्रण पर कठोर कानून बनाए सरकार: संजय सेठ
साक्षात्कार के दौरान डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों से कहा कि आप सभी ऋण लेकर स्वावलंबन के राह पर चले. उन्होंने सभी को ससमय ऋण चुकता करने को लेकर भी प्रेरित किया.
मौके पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक इंदल दास समेत कमेटी के सदस्य मौजूद थे.