हजारीबाग (बरकट्ठा): प्रखंड में एनएच 2 सड़क का चौड़ीकरण व फ्लाईओवर निर्माण कार्य प्रगति पर है. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार निर्माण कार्य में घोर लापरवाही हो रही है. निर्माण एजेंसी के अतिक्रमण में सड़क संकरी हो गई है. आये दिन लोग लगातार सड़क हादसे का शिकार हो रहे है.
दूसरी ओर बरकट्ठा चौक पर ठेले, टेम्पो वालो के अतिक्रमण से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई खामियों के बीच सड़क पर निर्माण एजेंसी ने बिना सुध लिए कार्य जारी रखे हुए है.
गौरतलब है कि खामियों में सुधार को लेकर विधायक समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आवाज बुलंद की. जहां रिलायंस व एनएचआई अधिकारियों ने समस्याओं को दूर करने का आश्वाशन भी दिया गया.
समाजसेवी दर्शन सोनी ने कहा कि निर्मण एजेंसी अधिकारियों के आश्वाशन के बाद सुधार न होना कुछ और ही संकेत करता है. जनता परेशान इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं.
वहीं समाजसेवी व भाजपा नेता केदार साव ने कहा कि एनएचआई अधिकारियों के लापरवाही के कारण बीते दिनों सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों को खोया. जहां पिता के बाद बेटी भी जिंदगी हार जाती है.
बरकट्ठा की होनहार बेटी की मौत पर सम्पूर्ण प्रखंड के लोग मर्माहत है. साव ने एनएचआई से दिवंगत परिवार के लिए 10 लाख की मांग की है.
उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. वहीं प्रखंड के समाजसेवी, बुद्धिजीवियों लोगों का एनएचआई के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. समय रहते नियंत्रण की जरूरत है ताकि पुनः ऐसी घटना न हो.