रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 12 वें दिन गुरुवार को मैनहर्ट का जिन्न एक बार फिर बाहर निकला. इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में तीन बाहरी एजेंसियों को नियम विरूद्ध कार्य आवंटित करने पर भी सवाल उठाये गये. वहीं सदन में राज्य सरकार की ओर से मैनहर्ट जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने और और सूचना- जनसंपर्क विभाग में बरती गयी अनियमितताओं की जांच का आश्वासन दिया गया.
विधानसभा में भोजनावकाश के बाद नगर विकास एवं आवास, परिवहन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा पर चर्चा के पश्चाम प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने आश्वस्त किया है कि सदस्यों द्वारा जितने भी भ्रष्टाचार और अनिमितता के मामले उठाये गये है. उन मामलों पर कार्रवाई की जाएगी.