रांची: पारा शिक्षकों के मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में बताया कि पारा शिक्षक ही नहीं ऐसे कई मामले हैं जिसपर सरकार की नजर है. इन्हीं विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से प्रशासनिक सुधार आयोग का गठन किया जा रहा है. आयोग पारा शिक्षकों के मामलों को देखेगी. पारा शिक्षकों के अलावा इस तरह के मामलों पर प्रशासनिक सुधार आयोग अनुशंसा करेगी.
हेमंत सोरेने के जवाब को सुनकर सुदेश महतो ने फिर कहा कि सरकार हमें घूमाफिरा कर नहीं बल्कि सीधा बताये कि सरकार पारा शिक्षकों पर क्या फैसला ले रही है. पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने भी कहा कि एक लाइन में हेमंत सोरेने को जवाब देना चाहिए कि वो क्या करेंगे.
यह सुनकर हेमंत सोरेन ने कहा कि एक लाइन में जवाब दे रहा हूं कि प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट के आधार पर पारा शिक्षकों का नियमतिकरण और स्थायीकरण पर फैसला लिया जायेगा.