हज़ारीबाग़ :निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने पर दहेज मुक्त झारखण्ड के राष्ट्रीय संस्थापक डॉ आनन्द कुमार शाही ने कहा की न्याय की जीत हुई है. देश की सभी माताओं एवं बहनो एवं देश की बेटियों को इंसाफ मिला है जुर्म करने वाला कितना भी चालाक क्यो न हो पर वह न्यायिक फैसले से बच नही सकता .रास्ट्रीय अध्यक्ष बिजय प्रसाद ने कहा कि समाज और देश के विकास के लिए कुत्सित एवं कुंठित मानसिकता का परित्याग करके सभी को देश ओर समाज के विकास में तत्पर रहना चाहिए कानून का पालन करना चाहिए.
Also Read This:- 20 मार्च को निर्भया के दोषियों के फांसी के पहले क्या क्या हुआ पढिये पूरी कहानी
आज के समय मे जो अपराध तेजी जे बढ़ रहा है,उस पर अंकुश लगना चाहिए,समाज को जागरूक होना होगा,बहु बेटियों को शिक्षा देना अति आवश्यक है,सरकार बहुत सभी सुविधाएं बढ़ा दिया है जो आज महिलाएं जागरूक भी हो गयी है, दहेज मुक्त झारखण्ड के प्रदेश प्रभारी रंजना कुमारी ने कहा कि दोषियों को सजा देने में देर नही किया जाय,उनको सजा तुरंत मिले, ताकि अपराध करने के पहले अपराधी का रूह कांप उठे,
इन दोषियों की मौत के सजा पर आशीष गुप्ता, मुरली प्रसाद मेहता,अखिलेश सिंह,हरिहर प्रजापति,अवधेश सिंह,किरण देवी,अनु सिन्हा, राजू साव,सुखदेव पंडित,खागो हीरा लाल,बीरेंदर पंडित,मिंटु कुमार,दिनेश यादव,राजेन्द्र शर्मा,माही पटेल,विकाश कुमार महतो ,संदीप कुमार,अग्रवाल,भरत कुमार साहू ,कैलाश शर्मा, प्रमोद मालवीय, नुपुर गुप्ता,झरीलाल पंडित, कैलाश पंडित, गोपाल पंडित, बीरबल पंडित,अशोक पंडित,दिनेश पंडित ,मोनू अख्तर,पंकज कुमार,एवं सभी दहेज मुक्त झारखण्ड के लोगो ने खुशियां मनाया .