रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर छात्रों के शांतिपूर्वक प्रदर्शन को लाठी के द्वारा दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
प्रतुल ने कहा यह पलटू सरकार का एक और यू-टर्न है.
विपक्ष में रहते हुए हेमंत जिसे न्याय दिलाने की बात करते थे, सत्ता में आते उन्होंने उन्हीं अभ्यार्थियों को लाठी से पिटवाया. आज जब पंचायत सचिव परीक्षा के अभ्यार्थी शांतिपूर्ण तरीके से आवेदन देने मुख्यमंत्री आवास जा रहे थे तब सरकार के इशारे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और इन अभ्यर्थियों को बेरहमी से पीटा गया. प्रतुल ने कहा कि हेमंत सरकार का यही असली बर्बर चेहरा है.
Also Read This: हिंदी में पूछे गये सवाल का कोविड-19 व्हाट्सएप ग्रुप से मिला ये जवाब
प्रतुल ने कहा कि इसी तरह जब हेमंत सोरेन विपक्ष में थे तो पारा शिक्षकों को नियमित करने की बात करते थे और इस बाबत झामुमो ने अपने घोषणापत्र में भी स्पष्ट उल्लेख किया था. सत्ता में आते ही इनके सुर बदल गए. अब पारा शिक्षकों के नियमतिकरण के मामले को प्रशासनिक आयोग को भेजकर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. प्रतुल ने कहा कि यह पलटू सरकार का एक और यु टर्न है.
भाजपा प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मिलेगा
प्रदेश भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व मे आज शाम 5 बजे महामहिम राज्यपाल से मुलाकात करेगा.
प्रतिनिधिमंडल में नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, महामंत्री सह विधायक अनंत ओझा शामिल हैं.
Also Read This:-मौत का कारण बीमारी बताने के लिए भूखल के परिजन को बीडीओ ने दिया पैसे का ऑफर