बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाने की पुलिस ने एक ट्रक का पीछा कर उसमें लदा करीब 18 लाख रुपये का अवैध पान मसाला बरामद किया है। वाणिज्य कर विभाग के बांदा संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को बताया, “बीती रात सड़क में बैठी गायों को टक्कर मार कर भाग रहे एक ट्रक का पीछा कर बिसंडा पुलिस ने उसमें फर्जी दस्तावेज का करीब 18 लाख रुपये कीमत का अवैध पान मसाला बरामद किया है। यह पान मसाला दिल्ली से गुवाहाटी जा रहा था।”
Also Read This : ब्राजील : राष्ट्रपति अपने बेटे को बनाएंगे अमेरिका में देश का राजदूत
उन्होंने बताया, “ट्रक चालक के पास मौजूद ईवे बिल 11 जुलाई का बना है, जबकि पान मसाला दिल्ली से 7 जुलाई को लादा गया है। इससे साबित होता है कि दस्तावेज वैध नहीं हैं।”
उन्होंने बताया कि ट्रक समेत पान मसाला कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।