रांची: महावीर मंडल बड़ा तालाब के तत्वाधान में श्री महावीर मंडल, रांची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि आगामी मंगलवार के पूर्व सभी अखाड़ों में महावीरी ध्वज की पूजन कर खड़ा करके एवं अस्त्र-शस्त्र चालन अभ्यास प्रारंभ करें.
बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने श्री राम नवमी महोत्सव के पूर्व की तैयारी के निमित्त आज रांची के सभी अखाड़ों के प्रमुख को माला पगड़ी एवं पट्टा पहना कर स्वागत किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने कहा देश के अंदर कोरोना महामारी से बचाव के जागरुकता हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का कार्य करना चाहिए.
बैठक में मुख्य रूप से श्री महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल साहू, समाजसेवी किशोर साहू, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ. वीरेंद्र साहू, श्री दुर्गा पूजा महानगर के अध्यक्ष अशोक पुरोहित, श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष सागर वर्मा, कार्याध्यक्ष अनिल यादव, मंत्री शंकर प्रसाद, श्री महावीर मंडल डोरंडा के अध्यक्ष संजय पोद्दार व मंत्री पप्पू वर्मा, चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू एवं महामंत्री गोपाल पारीक, श्री महावीर मंडल हिनु के अध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल, श्री महावीर मंडल हिंदपीढ़ी के लंकेश सिंह एवं पवन झा, चुटिया महावीर मंडल के बाबूलाल ठाकुर एवं कैलाश केसरी, श्री महावीर मंडल बड़ागांई के डॉ० जीवाधन प्रसाद, श्री महावीर मंडल बरियातू के राजकिशोर एवं सुनील शर्मा, श्री महावीर मंडल करमटोली के सुरेश यादव, श्री महावीर मंडल पुंदाग अगोड़ा के वृंद कुमार साहू व धनराज साहू, कांके रोड के दयानंद जयसवाल, श्री महावीर मंडल पंडरा शैलेश्वर दयाल, हरमू के अमित सिंह, कोकर बांधगाड़ी के रमेश सिंह, हटिया के राम मनोज साहू, लोवाडीह के बीरू साहु व पप्पु सिंह, श्री महावीर मंडल रांची के पदाधिकारी राणा रणधीर, राहुल सिन्हा, सुनील रंजन सहाय, युवराज पासवान, प्रमोद जायसवाल, प्रकाश चंद्र सिंहा, राजेश सिन्हा, पुरुषोत्तम मालाकार, गुड्डू कुमार, संदीप रजक ,अभय सिंह, राधे सिन्हा, मनोज कर्ण, शशांक शर्मा, गोलू तिवारी, इंदर सिंह, राजू राम, मनीष साहू, शेखर साहू, रिषभ, रघु राम, महावीर साहू, संजय चौरसिया, अमन पासवान सहित रांची के सभी प्रमुख अखाड़ा के प्रमुख उपस्थित थे.