नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों क मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से अब तक 258 लोग इन्फेक्टेड हो चुके हैं.
23 लोग इस संक्रमण को मात देकर सुरक्षित हैं. वहीं 4 की मौत हो हो गई है. संक्रमित लोगों में 39 विदेशी भी शामिल हैं. अब तक 22 राज्यों में कोरोना वायरस ने इन्फेक्टेड लोगों के मामले सामने आए हैं.
दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में मॉल, सिनेमाघर बंद कर दिए हैं. वहीं 22 मार्च (रविवार) को लगने वाले जनता कर्फ्यू को देखते हुए इंडियन रेलवे ने बड़ा फैसला किया है.
इंडियन रेलवे ने 21 मार्च की आधी रात (12 बजे) से 22 मार्च रात 10 बजे तक खुलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Train) को रद्द कर दिया है.