सिमडेगा: सिमडेगा जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बानो प्रखंड के कन्ना रोवा व खरवा गढा के जंगल में शनिवार सुबह जिला पुलिस बल व जेजे एमपी के संयुक्त छापेमारी अभियान को देख पीएलएफआई के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी .
जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने भी नक्सलियों के कैंप से एक राइफल बड़ी मात्रा में कारतूस व मोबाइल , अन्य सामानों को कब्जे में ले लिया है .
तीन नक्सलियों के पकड़े जाने की भी सूचना है मामले के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि नक्सलियों के होने की सूचना पर पुलिस छापामारी करने गई थी.
जिस पर नक्सलियों की ओर से गोली बारी होने पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए राइफल कारतूस , बड़ी मात्रा में मोबाइल व नक्सलियों के अन्य सामानों को जप्त किया है.