बिहार: बिहार में कोरोना से पहली मौत हो गयी. पटना के मुंगेर के 34 वर्षीय सैफ अली की AIMS में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इस बात की पुष्टि खुद AIMS के डायरेक्टर ने की है.
सैफ अली कतर से लौटकर बिहार आया था और सीधा एयरपोर्ट से पटना एम्स में भर्ती हुआ था जिसकी कल मौत हो गयी. रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि उसकी मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है. यह बिहार में पहली और देश में पांचवी मौत है.
वहीं एक दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज NMCH में भर्ती किया गया है. वह स्कॉटलैंड में काम करता था और वहां से बिहार आया है.
Also Read This: BNN खास: रांची जिले के 15000 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं
जनता कर्फ्यू का पूरे राज्य में दिखा असर
कोरोना वायरस को लेकर पूरे राज्य में जनता कर्फ्यू का असर दिखा. लोग अपने घरों में लॉक रहें. सड़कें सुनसान रही. इक्के- दुक्के लोग ही सड़क पर दिखे. बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा.
वहीं, राजधानी रांची में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. दुकानें पूरी तरह से बंद रही. गली मोहल्ले की दुकानें भी नहीं खुली. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. हर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही थी. प्रधानमंत्री की अपील का लोगों ने पूरी तरह से समर्थन किया है.