रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे राज्य में जनता कर्फ्यू का असर दिखा. लोग अपने घरों में लॉक रहें. सड़कें सुनसान रही. इक्के- दुक्के लोग ही सड़क पर दिखे. बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा.
वहीं, राजधानी रांची में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. दुकानें पूरी तरह से बंद रही. गली मोहल्ले की दुकानें भी नहीं खुली. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. हर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही थी. प्रधानमंत्री की अपील का लोगों ने पूरी तरह से समर्थन किया है.