रांची: राज्य सरकार ने जनता कर्फ्यू की अवधि रात नौ बजे समाप्त होने के बाद भी अनावश्यक रूप से लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने के दृष्टिकोण से यह कदम उठाने का निर्णय लिया है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस संबंध में सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि रविवार को संपूर्ण राज्य में जनता कर्फ्यू जो कि स्वतः लागू किया गया है, वह रात्रि नौ बजे तक समाप्त हो जाएगा.
इसके बाद यह भी संभावना है कि इस अवधि की समाप्त के बाद कुछ लोगों के द्वारा कोई भी कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते है अथवा लोग घरों से बाहर निकल कर घूम सकते है, जो पूर्णतः अवान्छनीय है.
स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि रात्रि नौ बजे के बाद भी दिन में लागू व्यवस्था कायम रहे.
इस संबंध में उपलब्ध प्रचार माध्यमों से नागरिकों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की जाए.