रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में जनता कर्फ्यू आह्वान किया है. इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में भी इसका असर देखने को मिला. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बेवजह घर से निकल रहे हैं.
Also Read This: योगी ने कहा, ऐसे और भी हो सकते हैं ‘जनता कर्फ्यू’
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर तरह-तरह के बहाने बनाए. कोई कह रहा था कि शादी में जाना है. किसी को क्रिकेट खेलने के लिए जाना था और भी कई तरह के बहाने बनाए.
ट्रैफिक पुलिस ने आम दिनों की तरह ही बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग करने वाले वाहनों का चालान काटा.
Also Read This: जनता कर्फ्यू का शराब दुकानदार पर कोई असर नहीं, 12 बजे तक खुला रहा दुकान
हालांंकि कुछ चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जबरन मास्क पहनने को कहा जा रहा जो समझ से परे है. ऐसा करने का न तो केन्द्र सरकार की ओर से कोई दिशा निर्देश जारी किया गया है और ना ही राज्य सरकार की ओर से.