-
कोरोना से बचाव के लिए माकपा ने किया लोगों को जागरूक
पंकज सिन्हा,
लातेहार (बालुमाथ): कोरोना को लेकर माकपा राज्य कमिटि के 22 मार्च को जन एकजुटता दिवस मनाने के अह्वान पर पार्टी ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाव के लिए चितरपुर में जागरूकता अभियान चलाया.
इस बिमारी से बचने के लिए जागरूक किया. अभियान में शामिल पार्टी के अंचल सचिव हनुक लकड़ा ने लोगों से कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं सावधानी बरतें.
Also Read This: 100 करोड़ से ज्यादा लोग हुए घरों में कैद, 13 हजार के पार मौतों का आंकड़ा
आज पूरे विश्व में यह बिमारी महामारी का रूप ले चुका है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस समय जन जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चलाकर इसके बचने के उपाय लोगों को बताने चाहिए.
इसपर कुछ सावधानियां बरतें जाने से बिमारी से बचा जा सकता है. इसकी सलाह लगातार सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को दी जा रही है.
बुखार, सर्दी, खांसी, सांस लेने में दिक्कत होने पर आप स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज करांए. डरे नहीं मिल कर इस बिमारी से लड़ना है, स्वच्छ रहे सतर्कता बरते, आस पास साफ सफाई रखें, हांथ धोलाई साबून से करें.
Also Read This: योगी ने कहा, ऐसे और भी हो सकते हैं ‘जनता कर्फ्यू’
जागरूक कर लोगों को बचाना है यह हम सबकी जिम्मेदारी है. भीड़ भाड़ इलाके से दूर रहने की अपील लोगों से की.
सरकार से इस आपदा में लोगों के बीच युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने, स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की मांग की गई.
इस अभियान में अरुण उरांव, एलियाजार लकड़ा, मुकेश उरांव, देवकुमार उरांव, राजू उरांव, मुनीलाल उरांव, सुलेन्द्र उरांव, मोहन उरांव व अन्य शामिल थे.