बिहार: बिहार में कोरोना वायरस के मौत का पहला मामला सामने आया है, जबकि कई नए मामले सामने आए हैं.
Also Read This: 31 मार्च तक 75 शहरों में लॉकडाउन
राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की है.
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बिहार आने वाली सभी फ्लाइट को बंद करने की अपील की है. सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बिहार सभी उड़ाने बंद करने का सुझाव दिया है.
जनता दल यूनाइटेड के नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
Also Read This: योगी ने कहा, ऐसे और भी हो सकते हैं ‘जनता कर्फ्यू’
बिहार सरकार ने 31 मार्च तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद किए जा चुके हैं. इसके अलावा सरकारी पार्क और चिड़ियाघर भी बंद हैं. बावजूद इसके प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
बता दें कि पटना शहर स्थित एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज सैफ अली (38) की मौत हो गयी है.
बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पटना एम्स में कोराना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो चुकी है और वहां भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित एक अन्य मरीज (इटली से आयी एक महिला) को पृथक रखा गया है.