We Have Done Everything Possible, Only God Can Rescue Us Now”
“हमलोगों ने वह सब किया जो संभव था, अब सिर्फ भगवान ही हमें बचा सकते है” कह कर रो पड़े इटली के प्रधानमंत्री. इटली को इस महामारी से अब भगवान ही बचा सकते है.
कोरोना के सामने पूरा दुनिया बेबस है. इटली में कोरोना संक्रमण से 22 मार्च को 795 लोगों की मौत हो गई. इटली में अब तक कुल 4827 लोगो कु मौत हो चुकी है वही यहां कुल संक्रमण के 53579 मामले सामने आये है.
बता दें की पूरी दुनिया में अनुसार अब तक तीन लाख(300000) से ज्यादा संक्रमण में मामले सामने आये है, संक्रमण से तेरह हज़ार(13000) से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वर्तमान में इटली संक्रमण का केंद्र बना हुआ है.
इटली की सरकार अभी तक संक्रमण पर कंट्रोल करने में असफल रही है. अभी तक न ही कोरोना वायरस की दवा बन पाई है और न ही कोई वेक्सीन.
BNN BHARAT आपसे अपील करता है :- सतर्क रहें, सावधान रहें, खुद बचे और दुसरो को भी बचाये. खुदको घरों में आइसोलेट करले. बहुत जरूरी हो तभी निकले.