नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी.
देश में जनता कर्फ्यू का काफी असर भी देखने को मिला था लेकिन सोमवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लोगों को जनता कर्फ्यू के प्रति गंभीर होने की सलाह दी.
Also Read This: लॉकडाउन में भी ODD EVEN की तरह साथ दें दिल्लीवासी: केजरीवाल
देश में अब तक कोरोना से 396 लोग संक्रमित हो चुके हैं. एक ही दिन 81 नए मामले सामने आए हैं जो एक बहुत बड़ी संख्या है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर देश की जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से खुद और अपने परिवार की रक्षा करें.
लॉकडाउन के समय सरकार की तरफ से जारी किए निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकारों से भी अपील करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाए.
Also Read This: रिम्स का OPD अगले आदेश तक बंद
पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा था. उन्होंने देश की जनता से अपील की थी कि रविवार शाम 5 बजे घरों से बाहर निकलकर तालियां या थालियां बजाकर कोरोना से लड़ रहे लोगों का समर्थन करें.