मुंबई: घरेलू शेयर बाजार पर कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मार्केट खुलते ही आज सेंसेक्स में 10 फीसदी का निचला सर्किट लगा. जिसकी वजह से कारोबार 45 मिनट के लिए रोक दी गई.
सुबह 11:18 बजे तक सेंसेक्स 3,250 अंक यानी 11 फीसदी से अधिक लुढ़क गया, वहीं निफ्टी में भी 10 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 7,798 अंक पर कारोबार करता हुआ देखा गया.
कारोबार के पहले घंटे के भीतर, बीएसई सेंसेक्स 2,991 अंक यानी 10 फीसदी गिरकर 26,924.11 अंक पर कारोबार करता हुआ देखा गया. जबकि एनएसई निफ्टी 842 अंक यानी 9.63 फीसदी की गिरावट के साथ 7,903 अंक पर पहुंच गया.
भारत के 75 जिलों में तालाबंदी से निवेशकों में अधिक दहशत फैल गई है, जिसकी वजह से चौतरफा बिकवाली का दौर शुरू हो गया.
जैसे ही सोमवार को ट्रेडिंग शुरू हुई, दोनों बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में तेजी से गिरावट आई. विश्लेषकों को उम्मीद है कि शेयर बाजार कम से कम एक महीने तक अस्थिर रहेगा.
Also Read This: BREAKING: लॉकडाउन के मद्देनजर बजट सत्र के प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही स्थगित
सुबह करीब 9:40 बजे तक सेंसेक्स 2,700 अंक से अधिक लुढ़क गया था, जबकि निफ्टी 746 अंक गिरकर 8,000 अंक पर आ गया था. थोड़ी ही देर में, सेंसेक्स में निटला सर्किट देखा गया और कारोबार रोकने की नौबत आ गई.
मार्केट में अभी और गिरावट की उम्मीद की जा रही है. कई कंपनियों ने भारत में कोविद -19 के प्रकोप के मद्देनजर कुछ संयंत्रों को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की है.
आगे चलकर अभी और बिकवाली देखी जा सकती है, क्योंकि सरकार की तरफ से अभी तक उद्योगों के लिए कोई स्पष्ट प्रोत्साहन की घोषणा नहीं की गई है.
सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योग जगत के नेताओं के बीच संभावित बैठक पर होंगी, जिसके बाद सरकार संकट से निपटने के लिए कुछ प्रोत्साहन उपायों की घोषणा कर सकती है.