रांची: विभाग में कार्य सुचारू रूप से चले इसके लिए पर्याप्त मानवबल की आवश्यकता है. लेकिन, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले में स्थिति ठीक इसके विपरीत है. इस विभाग में सचिवालय से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या आवश्यकता से भी कम है.
Also Read This: PM मोदी की जनता से अपील, लॉकडाउन का गंभीरता से करें पालन
सरकार द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार यहां संयुक्त सचिव, अपर सचिव और विशेष सचिव के दो पद हैं और वो दोनों पद खाली है. ये दोनों पद भारतीय प्रशासनिक सेवा स्तर के पदाधिकारियों का है. वहीं, संयुक्त सचिव का और एक पद है जो झारखंड प्रशासनिक सेवा स्तर के पदाधिकारियों के लिए है वो भी रिक्त है.
यहां कुल 85 पद स्वीकृत हैं. इनमें केवल 23 पद पर ही अधिकारी और कर्मचारी पदस्थापित हैं. शेष 62 पद खाली है. यही हाल निदेशालय स्तर के पदों की भी है. यहां अपर निदेशक और उपनिदेशक स्तर के 2 पद खाली हैं.
Also Read This: लॉकडाउन में भी ODD EVEN की तरह साथ दें दिल्लीवासी: केजरीवाल
यहां निदेशक से लेकर चालक, अनुसेवक तक के पद रिक्त हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 25 पद स्वीकृत हैं. इनमें मात्र 3 पद ही कार्यरत हैं. यानी 22 पद खाली पड़े हुए हैं. सबसे खराब स्थिति क्षेत्रीय स्तर की है. यहां उपनिदेशक से लेकर आदेशपाल तक के पद खाली पड़े हुए हैं. आंकड़ों की बात करें तो यहां अधिकारी और कर्मचारियों को मिलाकर 586 पद स्वीकृत हैं, इनमें से मात्र 64 पद पर ही कर्मचारी और पदाधिकारी पदस्थापित हैं. 522 पद अभी भी खाली है. क्षेत्रीय स्तर में पणन और प्रखंड आपूर्ति के सबसे अधिक पद खाली हैं. पणन पदाधिकारियों के 129 में से मात्र 22 पद पर ही पदाधिकारी पदस्थापित हैं, 107 पद खाली पड़े हुए हैं. जबकि , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 260 पद स्वीकृत हैं, इनमें 239 पड़ रिक्त हैं. मात्र 21 पद पर ही अधिकारी और कर्मचारी पदस्थापित हैं.
सचिवालय स्तर में रिक्तियां:
पद- स्वीकृत- कार्यरत- रिक्त
- संयुक्त, अपर व विशेष सचिव-02-00-02
- संयुक्त सचिव-01-00-01
- उप सचिव-01-00-01
- अवर सचिव-02-00-02
- प्रशाखा पदाधिकारी-10-01-09
- सहायक प्रशाखा-20-11-09
- आदेशपाल-12-01-11
निदेशालय स्तर पर रिक्तियां:
पद- स्वीकृत- कार्यरत- रिक्त
- अपर निदेशक-01-00-01
- उव निदेशक-01-00-01
- प्रशाखा पदाधिकारी-02-01-01
- सहायक प्रशाखा-06-01-05
- अनुसेवक-06-00-06
क्षेत्रीय स्तर पर रिक्तियां:
पद- स्वीकृत- कार्यरत- रिक्त
- उप निदेशक खादय-05-01-04
- जिला आपूर्ति पदाधिकारी-24-07-17
- पणन पदाधिकारी-129-22-107
- प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी-260-21-239
- प्रधान लिपिक-27-00-27
- उच्च वर्गीय लिपिक-22-00-22
- निम्नवर्गीय लिपिक-22-00-22
- आदेशपाल-44-00-44