राज्य में एनआरसी लागू नहीं किये जाने का प्रस्ताव एवं एनपीआर पर संशोधन प्रस्ताव पारित किया गया, जनता में खुशी की लहर
रांची: बिहार की तर्ज पर झारखंड में एनआरसी और एनपीआर को लेकर विधानसभा में पारित प्रस्ताव का स्वागत करते हुए जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, विधायक सरफराज आलम धन्यवाद देने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास पहुंचे.
Also Read This: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया ATC को अस्थायी तौर पर बंद करने का निर्देश
मौके पर विधायक ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार के इस पहल से राज की जनता में खुशी की लहर है और खासकर शाहीन बाग में बैठी महिलाओं की जीत हुई है. झारखंड में एनआरसी को लागू नहीं करना एक सकारात्मक कदम है. वहीं एनपीआर के पुराने प्रारूप को कायम रखना भी एक सकारात्मक पहल है. मेरा तो मानना है कि प्रदेश में एनआरसी लागू करने का ना तो कोई मतलब है और ना ही जरूरत.
Also Read This: CRPF को मिले आधुनिक निगरानी उपकरण
हम नहीं चाहेंगे कि समाज का कोई भी तब का ऐसे कानून का शिकार हो और अपनी खुद की पहचान के लिए सर्टिफिकेट देना पड़े. भारत में रहने वाला हर नागरिक भारतीय है और झारखंड में रहने वाला हर नागरिक झारखंडी है और यह हक छीनने का अधिकार किसी भी कानून में नहीं है. इसलिए मैं झारखंड के मुख्यमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं कि जिन्होंने आगे बढ़ कर इतना बड़ा कदम उठाया. अब यहां की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है और वे बेफिक्र होकर रहें.