रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची समेत सभी जिलों के उपायुक्तों को रसोई गैस का वितरण उपभोक्ताओं के घर तक नहीं किये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Also Read This: लॉकडाउन सराहनीय कदम: जुबेर आलम
मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया गया कि लालपुर में एक गैस एजेंसी द्वारा लॉक डाउन के समय रसोई गैस की आपूर्ति घर तक नहीं करने की बात कही जा रही है.
इस बाबत मुख्यमंत्री को एक वीडियो भी साझा किया गया.
कालाबाजारी पर रोक की हुई पहल
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद डालटनगंज में आवश्यक वस्तुओं की हो रही कालाबाजारी पर निगरानी शुरू हो गई है.
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त पलामू को कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने का निर्देश दिया था.