देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि पीडीएस दुकानों से अनाज उठाव के दौरान आम लोगों को हो रही समस्यां को देखते हुए संबंधित अधिकारियों व सभी पीडीएस डीलरों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया है. वर्तमान समय में अनाज उठाव के दौरान वतर्मान में काफी समय लगने की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए विभाग द्वारा इसे बंद कर दिया गया है.
Also Read This: विश्व के तीन देश बन गये हैं कोरोना वायरस के सबसे बड़े केंद्र
अब मात्र लाभुकों का कार्ड संख्या डालना है और पीडीएस डीलर ओटीपी में 12345 डालेंगे. इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि डीलर एक पंजी संधारित करेंगे जिसमें वितरण से संबंधित पूर्ण जानकारी होगी और लाभुक का हस्ताक्षर लेंगे.