रांची: गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम और इसके संक्रमण से बचने के लिए निरोधात्मक उपायों में प्रयुक्त होने वाली जीवन रक्षक दवाइयां, पीपीई किट, मास्क, सैनीटाइजर, जीवाणु रोधी रसायन, उपकरण तथा एंटी रेबीज, एंटी श्रेनम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सांसद निधि कोष से 75 लाख रुपये दिए हैं.
Also Read This: रसोई गैस की आपूर्ति उपभोक्ताओं के घर तक हो: सीएम
उन्होंने यह राशि अपने संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले अलग-अलग जिले के उपायुक्तों को दी है. उन्होंने गोमिया एवं बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए बोकारो जिले के उपायुक्त को 30 लाख, गिरिडीह एवं डुमरी विधानसभा क्षेत्र के लिए गिरिडीह के उपायुक्त को 20 लाख और टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लिए धनबाद के उपायुक्त को 25 लाख की राशि दी है.
Also Read This: लॉकडाउन में भी कटा 6 हजार का चालान
उन्होंने बताया कि गोमिया एवं बेरमो विधानसभा क्षेत्र के कसमार, जरीडीह, बेरमो, चंद्रपुरा, नावाडीह एवं फुसरो नगर पंचायत को, गिरिडीह एवं डुमरी विधानसभा क्षेत्र के गिरिडीह नगर निगम, गिरिडीह सदर प्रखंड, पीरटांड़ एवं डुमरी को और टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के तोपचांची, टुंडी पूर्वी, टुंडी पश्चिम ,बाघमारा एवं धनबाद नगर निगम( वैसे क्षेत्र जो बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में आते हो) के लिए अलग-अलग राशि संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी जाएगी.