रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एक ओर जहां झारखंड में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार सक्रिय हैं वहीं ट्विटर पर भी वो लोगों की लगातार मदद कर रहे है.
कोरोना की वजह से झारखंड के 6 स्टूडेंट्स बेंगलुरु में फंस गए थे, उन्हें कॉलेज प्रबंधन ने होस्टल खाली करने का निर्देश दिया था, अचानक मिले निर्देश के बाद स्टूडेंट्स परेशान हो गए थे, न ही फ्लाइट की सुविधा और न ही ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होने के कारण झारखंड लौटने में उन्हें परेशानी हो रही थी.
Also Read This: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी, 80.44 फीसदी बच्चे पास
उनमें से एक छात्र ने ट्विटर पर ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मदद मांगी, स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर उनकी टीम तुरंत एक्टिव हुई और विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर उचित समाधान करने का अनुरोध किया.
जमशेदपुर के उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कॉलेज प्रबंधन से बात कर उन्हें 31 मार्च तक कॉलेज होस्टल में रखने का प्रबंध कराया.
स्टूडेंट्स और उनके दोस्तों ने ट्विटर पर झारखंड सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकुशलता की तारीफ कर धन्यवाद दिया है.