सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत जामताड़ा के संयुक्त प्रयास से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
लोगों को अपने-अपने घरों में रहने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ -साथ पुरे शहर के सड़कों, गलियों में घरों एवं आस-पास सेनेटाइजेशन कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.
दो अग्निशमन वाहन के माध्यम से पूरे शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है. गली मोहल्ला सड़क किनारें खड़ी वाहन हो या घरों के दिवार सभी जगह सेनेटाइज किया जा रहा है.
Also Read This: ‘ऑपरेशन नमस्ते’ को देंगे सफलतापूर्वक अंजाम: सेना प्रमुख
इस कार्यकम में सभी वार्ड के सदस्यों का सहयोग लिया जा रहा है. जिला प्रशासन से दो अग्निशमन वाहन से शहर को दो अलग अलग जोन बना कर सेनेटाइजेशन कार्य कराया जा रहा है.
नगर पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि जब तक पुरा शहर सेनेटाइज नहीं हो जाता है, तब तक यह कार्य जारी रखा जायेगा.
वहीं बड़ी सड़क में अग्निशमन वाहन से और गली मोहल्ला में मजदूर के माध्यम से सेनेटाइज किया जा रहा है.