जमशेदपुर: पूरे विश्व में एक तरफ कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है. जहां भारत के सभी शहर लॉकडाउन पर हैं.
उधर, जमशेदपुर में भी पूरे शहर में कर्फ्यू का नजारा देखने को मिल रहा है. लोग घरों में सहमे हुए हैं. इसी बीच साकची थाना अंतर्गत शारदा अपार्टमेंट के बेसमेंट में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई.
Also Read This: उपायुक्त ने दिया आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्देश
देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. उधर, आग की सूचना स्थानीय लोगों ने झारखंड राज्य अग्निशमन विभाग के साथ टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग को भी दी.
साथ ही स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता को भी आग की सूचना दी. आग की खबर मिलते ही टाटा स्टील के दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हालांकि, लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जहां आग के कारण धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया. जहां दमकलकर्मी को अंदर जाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
वैसे आग से कितने का नुकसान हुआ है, इसका आंकड़ा अभी नहीं जुटाया जा सका है. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.