रांची: झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम ने रातू रोड क्षेत्र के सुखदेव नगर रातू रोड पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार पहाड़ी टोला एवं रातू रोड के विभिन्न क्षेत्रों में खाने की सामग्री खिचड़ी, सब्जी, अचार, ब्रेड आदि उपलब्ध कराई.
विदित हो की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बहुत सारे जरूरतमंदों प्रतिदिन कमाने खाने वाले मजदूरों भिक्षुको के समक्ष भुखमरी की समस्या आन पड़ी है.
एनएसयूआई की टीम ने चौक चौराहों, झुग्गी झोपड़ियों, मंदिरों के सामने आदि जगहों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई.
खाद्य सामग्री के रूप में खिचड़ी, सब्जी ,अचार, ब्रेड, बिस्कुट, जूस पानी की बोतल आदि का वितरण किया गया.
एनएसयूआई की इस पहल को जरूरतमंदों ने खूब सराहना की.
मौके पर प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह ने कहा कि जब तक लॉकडाउन है प्रतिदिन एनएसयूआई की टीम ऐसे ही घूम घूमकर जरूरतमंदों को खाना खिलाएगी एवं उनकी यथासंभव मदद करेगी.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह, आर्या शाहनी, दिवाकर, आयुष शाह, शिवम कुमार, राजदीप शर्मा, सत्यजीत सिंह, विकाश कुमार आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा.