रांचीः झारखंड कैडर के IAS अफसरों ने जो संपित्त का ब्योरा सौंपा है, वह चौंकाने वाला है. इसमें खास यह है कि नए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित 36 IAS के पास कोई संपत्ति ही नहीं है.
वहीं सीनियर IAS जमीन और फ्लैट के मामले में धनीं है. रांची सहित अजमेर, पंचकुला, बीजापुर, देहरादून, आइजोल सहित देश के अन्य हिस्सों में उनके जमीन और फ्लैट हैं.
अब तक 152 IAS अफसरों ने संपत्ति का ब्योरा सौंपा है.
इन IAS अफसरों के पास संपत्ति नहीं
सुखदेव सिंह, आलोक गोयल, अबु इमरान, राय महिमापत रे, राजेश्वरी बी, नेहा अरोड़ा, आदित्य आनंद, आकांक्षा रंजन, जिशान कमर,भोर सिंह यादव, द्विव्यांशु झा, नैंसी सहाय, सुशांत गौरव, वरूण रंजन, अन्यया मित्तल, रवि आनंद, कुमार ताराचंद, हिमांशु मोहन, जीतेंद्र डूडी, करण सत्यार्थी, मेधा भारद्वाज, विशाल सागर, हेमंत, प्रेरणा दीक्षित, शशि प्रकाश सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, बुद्धुमाजी प्रसाद, मनीष कुमार, रतू राज, अंजली यादव, जाधव विजय, माधवी मिश्रा, नमन प्रियेश लकड़ा, रेनिता आर, और चंदन कुमार के पास कोई संपत्ति नहीं है.
जानिये सीनियर अफसरो की संपत्ति का विवरण
राजीव गौबाः
गौतमबुध्धा नगर यूपीः फ्लैट
गाजियाबादः फ्लैट
नोएडाः फ्लैट
अमित खरे
गौतमबुधा नगर यूपीः 2000 वर्गफीट
रांची कडरूः 343.74 वर्गफीट
रांची सांगाः 7820 वर्गफीट
डीके तिवारी
महोबाः 0.182 हेक्टेयर
फतेहपुर यूपीः 1.44 हेक्टेयर
लखनऊः 540 वर्ग मीटर
सांगा रांचीः 703 वर्गमीटर
नामकुमः 95 डिसमिल
देहरादूनः 738.52 वर्गमीटर
एन एन सिन्हा
पटनाः फ्लैट
कांकेः जमीन
बोड़ेया रांचीः 2880 वर्गफीट
गाजियाबादः फ्लैट
अलका तिवारी
महोबाः 1.44 हेक्टेयर
ग्रेटर नोएडाः 416 वर्ग मीटर
कांके सांगाः 724 वर्गमीटर
देहरादूनः 800 वर्गमीटर
अरूण कुमार सिंह
दिल्लीः 4500 वर्गफीट
रांचीः 7957 वर्गफीट
नोएडाः 1545 वर्गफीट
कृष्णा गार्डेन बरियातूः 3782 वर्गफीट
ओरमांझीः 4 बीएचके फ्लैट
श्रीराम गार्डेनः 1040 वर्गफीट
अजमेरः 1211 वर्गफीट
केके खंडेलवाल
हरियाणाः 220 वर्गमीटर
कांके सुकुरहुट्टूः जमीन
कांकेः फ्लैट
एल खियांग्यते
मिजोरमः 1150 वर्गमीटर
आइजोलः 255.5 वर्गमीटर
आइजलः 489.705 वर्गमीटर
एमएस भाटियाः
हरियाणाः 180 वर्गमीटर
रांची सांगाः 7820 वर्गफीट
पंचकुलाः 293.75 वर्गमीटर
एसकेजी रहाटे
बीजापुरः 9 एकड कृषि भूमि
महाराष्ट्रः 355.25 वर्गमीटर जमीन
खुर्दाः जमीन
थानेः 94.84 वर्गमीटर फ्लैट
एपी सिंह
अंबेदकर नगर यूपीः 0.782 हेक्टेयर
अंबेदकर नगर यूपीः 2.893 हेक्टेयर
अंबेदकर नगरः 0.49 हेक्टेयर
अंबेदकर नगरः 1748 वर्गफीट
आजमगढ़ः 10 विश्वा
रांची कांकेः 7820 वर्गफीट
लालपुरः फ्लैट 1900 वर्गफीट
गाजियाबादः 1600 वर्गफीट फ्लैट
सुनील वर्णवालः
यूपीः 500 वर्गमीटर
रांची सांगाः 7810 वर्गफीट
होटवार रांची, फ्लैटः 1626 वर्ग फीट
खूंटीः 58 डिसिमल जमीन
Also Read This:-सुखदेव सिंह बने झारखंड़ के नये मुख्य सचिव, 1987 बैच के हैं अफसर