नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस की दहशत और लॉकडाउन के बीच लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं.
Also Read This: क्वारंटाइन से भागा निर्वस्त्र शख्स, बुजुर्ग महिला के गले में काटा, मौत
कुछ बीएसएफ के जावनों पर भी कोरोना वायरस का साया मंडराने लगा है. मध्य प्रदेश के टेकनपुर में बीएसएफ के 50 जवानों को क्वारंटाइन में रखा गया है.
एक बीएसएफ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 50 जवानों को क्वारंटाइन में रखने का फैसला लिया गया है.
टेकनपुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में है. यहां पर बीएसएफ का एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर है. इस सेंटर के एक अधिकारी को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
क्वारनटीन में रखे बीएसएफ के जवानों की जांच की जा रही है. डॉक्टर जवानों की निगरानी कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी के अनुसार, 57 साल के बीएसएफ अधिकारी को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि हाल ही में बीएसएफ अधिकारी की पत्नी लंदन से लौटी है.
कहा जा रहा है कि बीएसएफ अधिकारी को कोरोना का संक्रमण अपनी पत्नी से ही हुआ है. फिलहाल बीएसएफ का यह अधिकारी स्थानीय अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है.
Also Read This: योगी सरकार का फैसला, 11 हजार कैदी जेलों से पैरोल पर होंगे रिहा
बताया जा रहा है कि इस अधिकारी ने 15 से 19 मार्च के बीच एडीजी, आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ बैठकें की थी. फिलहाल सभी अधिकारियों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.