रांची: श्री महावीर मंडल रांची कार्यालय दुर्गा मंदिर ट्रस्ट महावीर चौक रांची के अध्यक्ष सागर वर्मा मंत्री शंकर प्रसाद ने संयुक्त बयान जारी कर समस्त हिंदू समाज अखाड़े वाले बंधुओं से विनती किया कि 31 मार्च दिन मंगलवार तृतीय मंगलवारी शोभायात्रा के दिन सिर्फ सांकेतिक रूप से अपने अखाड़ों का पूजन कर ले.
रामनवमी महोत्सव का जो भी विशेष कार्यक्रम 31 मार्च से 3 अप्रैल तक है, सारे कार्यक्रमों को आगामी तिथि तक के लिए स्थगित कर दीया गया है. किसी भी तरह का श्री राम नवमी महोत्सव के कोई आयोजन के लिए कोई भी हिंदू अपने घरों से बाहर ना निकले. अष्टमी महोत्सव 1 अप्रैल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का सिंगार की रात्रि है. उस दिन समस्त रामभक्त अपने-अपने घरों में दीप जलाकर एवं संध्या 5:30 से 6:00 तक शंख एवं घंटी बजाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का स्वागत करें. 2 अप्रैल महा नवमी का पर्व है उस दिन भी अपने-अपने घरों में रहकर ही बजरंगबली का झंडा का पूजा कर अपने घरों में बजरंगबली का झंडा लगा ले. झारखंड में यह परंपरा है कि लोग नवमी के दिन विशेष रूप से अपने घरों में बजरंगबली का झंडा पूजा करके लगाते हैं. बजरंगबली का झंडा इस उद्देश्य के लिए लगाया जाता है कि 365 दिन बजरंगबली उनके घरों की उनके परिवार के सदस्यों की रक्षा करेंगे.
Also Read This: संकट से निपटने को लेकर कांग्रेस कोटे के तीन मंत्रियों की बैठक
2020 समस्त राम नवमी का कार्यक्रम हमें अपने घरों तक ही सीमित रह कर करना है. दशमी महोत्सव का भी समस्त कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. नवमी एवं दसवीं के दिन भी अपने-अपने घरों में दीप जलाकर, शंख बजाकर घंटी बजाकर रामनवमी महोत्सव को आयोजित करें. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आपदा को देखते हुए समस्त हिंदू समाज इस वर्ष का रामनवमी अपने घरों तक ही सीमित रखेंगे झारखंड सरकार से हम मांग करते हैं कि लॉक डॉन के दौरान मांस बिक्री की जो खुली छूट दिया जा रहा है उसको स्थगित किया जाए. इस तरह की छूट से लोगों को बाहर निकलने का मौका मिलेगा.
कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सादा भोजन और सादा जीवन बिताना चाहिए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त रामनवमी महोत्सव के लाइसेंस धारी से आग्रह है कि अपने लाइसेंस की कॉपी व्हाट्सएप नंबर में 8271 772 272 शंकर प्रसाद को भेज दीजिए.
Also Read This: स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की कोविड-19 से हुई मौत
रामनवमी महोत्सव संबंधी विशेष जानकारी के लिए एवं आपके आसपास वायरस के द्वारा किसी भी तरह की लोगों की कोई समस्या हो तो उसके लिए निम्न नंबर पर आप फोन कर सकते हैं
सागर वर्मा -प्यादा टोली- 98351 58391
शंकर प्रसाद – महावीर चौक – 79 7971 2895
अनिल यादव – पहाड़ी मंदिर – 96081 10604
संजय पोद्दार – डोरंडा – 93040 04824
पप्पू वर्मा – डोरंडा – 85070 86787
गोपाल पारीक – पुन्दाग – 94703 71244
रवि कुमार पिंकू- पुन्दाग – 94311 77008
राजा सेन गुप्ता – थड़पखना – 9534 188 562
अजय वर्मा – मैकी रोड – 98351 14797
प्रमोद जयसवाल – पिस्का मोड़ – 7645 9576 45
सुनील रंजन शाह – चुटिया – 7631 067 324
युवराज पासवान – 8789 850937
बिंदकुमार साहू – पुन्दाग – 79 0376 0705
अमित सोनी – रातू रोड – 99055 23332
राजेश सिन्हा – अपर बाजार – 72777 82710
भास्कर वर्मा – चर्च रोड – 98357 18282
प्रकाश चंद सिन्हा – बरियातू – 94315 87753
राहुल कुमार सिन्हा – चंकी हिंदपीडी – 93349 47541
सुखदेव सिंह को बधाई दी:
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को झारखंड सरकार द्वारा बनाए जाने पर श्री महावीर मंडल रांची और समस्त अखाड़े ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं. सदस्यों ने कहा है कि उनके अनुभव का लाभ झारखंड की जनता को मिलेगा.
गुल मोहम्मद के निधन पर शोक व्यक्त किया
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के गुल मोहम्मद के आकस्मिक निधन पर श्री महावीर मंडल रांची ने संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि रामनवमी महोत्सव के हर कार्यक्रम में भाग लेते थे. उनके निधन से समाज को अपार क्षति हुआ है. भगवान राम से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं.