रांची: भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में लॉक्ड डाउन के बीच गरीबों, मजदूरों, जरूरत मंदों तक भोजन एवं राशन पहुचाने का संकल्प लिया है जिसे पूरा करने में कार्यकर्ता युद्धस्तर पर जुटे हैं. यह जानकारी प्रदेश के समन्वयक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने दी.
Also Read This: सामुदायिक किचन खुलने से गरीबों को मिली राहत
उन्होंने दैनिक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि आज प्रदेश के सभी जिलों से जो आंकड़े प्राप्त हैं उसमें 21,095 लोगों को पकाया हुआ भोजन मोदी आहार परोसा गया जबकि 5,600 परिवारों के बीच एक सप्ताह के हिसाब से मोदी राशन जिसमें एक परिवार को 5 किलोग्राम चावल, 1 किलो ग्राम दाल, 2 किलोग्राम आलू एवं 500 ग्राम प्याज का वितरण किया गया. वर्मा ने कहा कि गांव- गांव तक कार्यकर्ता गरीबों, जरूरतमंदों को चिन्हित कर मोदी आहार एवम राशन का वितरण कर रहे हैं.
Also Read This: क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था के लिए बैठक बुलाई गई
उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक, सांसद गण , जिलाध्यक्षगण प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तके पार्टी पदाधिकारी इस सेवा कार्य मे बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. पार्टी ने अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रमंडल एवम जिला स्तर तक इसके मोनिटरिंग की व्यवस्था की है.