रांची: राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा न्यू मार्केट रातू रोड चलाए जा रहे गरीबों की दुकान पर नि:शुल्क भोजन वितरण सेवा के माध्यम से चलाया जा रहा है जिसमें लगभग आज 200 लोगों के बीच में चावल और सब्जी एवं सल्म क्षेत्रों में जाकर 150 लोगों के बीच ब्रेड वितरण किया गया.
गरीबों की दुकान पर ऐसे ऐसे लोगों का आना, आकर भोजन प्राप्त करना सारी मेहनता कष्ट समाप्त हो जाती है. गढ़वा से पैदल चलकर रातूरोड पहुंचा वहां भोजन करने के बाद वह लोग धनबाद होते हुए. बर्दवान के बगल में नदिया जिला है जो पश्चिम बंगाल में पड़ता है फिर वह पैदल चल दिए राष्ट्रीय युवा शक्ति का प्रयास है कोई भी व्यक्ति भूखा ना जाए ना भूखा सोए.
Also Read This: सामुदायिक किचन खुलने से गरीबों को मिली राहत
शाम के समय में एक टीम न्यू मार्केट पर गरीबों की दुकान पर और दूसरी टीम शहर में जगह-जगह घूमकर जरूरतमंद लोगों के बीच में खाना वितरण करने का काम करते है और यह प्रयास लगातार चलता रहेगा जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाती तब तक लोगों की सेवा में पूरा राष्ट्रीय युवा शक्ति परिवार के लोग लगे रहेंगे जगह-जगह जाकर लोगों की सेवा करते रहेंगे.
सेवा में कार्य लगे हुए सभी साथियों के प्रति भी आभार व्यक्त करता है जो संकट की घड़ी में आकर अपना सहयोग कर रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय शक्ति के उत्तम यादव, अभिषेक बंटी यादव, प्रशांत बजाज, विकास चौधरी, रंजन माथुर, प्रदीप चौधरी, सोनू यादव, विजय राय, उमेश साहू ,अवधेश कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.