रांची: मोदी सरकार ने जहां कोरोना संकट के बीच गरीबों, किसानों मजदूरों के स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के लिये करोड़ो का पैकेज दिया, वहीं पार्टी भी देश भर में गरीबों मजदूरों, जरूरतमंदों के भोजन एवं राशन की चिंता कर रही है. मास्क एवं सैनिटाइजर भी बड़े पैमाने पर वितरित किये जा रहे हैं.
पार्टी के सभी सांसद, विधायक, मेयर ,डिप्टी मेयर, जिलापरिषद के जन प्रतिनिधि सहित पार्टी के पफधिकारी कार्यकर्ता सेवा कार्य मे जुटे है.
Also Read This: चीन में कोरोना के पहले मरीज “पेशेंट जीरो” का पता चला, जानें पूरी सच्चाई
आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्य समन्वयक प्रदीप वर्मा से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर प्रदेश भर में चल रहे सेवा कार्यों की विस्तृत एवं अद्यतन जानकारी ली.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आह्वान किया कि इस संकट के दौर में मां भारती की सेवा में सभी सक्षम कार्यकर्ता अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें. कोई भी गरीब, मजदूर, जरूरतमंद भूख का शिकार न हो.