आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के काशीडीह में वार्ड संख्या-9 के थाना संख्या-123 के खाता संख्या-302 के प्लाट नंबर 1180 से लेकर 1181, 1182, 1183, 1184, 1185, 1186, 1187, 1188 में अतिक्रमण हो रहा है। जिला युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयप्रकाश महतो ने इसकी शिकायत सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त और गम्हरिया के अंचलाधिकारी से की है। शिकायत में कहा है – बिल्डर संतोष सिंह जमीन पर धीरे-धीरे कब्जा कर रहा है। इलाके में गरीब-मजदूर वर्ग के लोग रहते है, जो कि पशुपालन का काम करते है। अगर इस जमीन को अतिक्रमित कर लिया जाएगा, तो पशुओं को चरने की जगह तक नहीं बचेगी। जिला प्रशासन उचित कार्रवाई करे।
आदित्यपुर में अतिक्रमण।
आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के काशीडीह में वार्ड संख्या-9 के थाना संख्या-123 के खाता संख्या-302 के प्लाट नंबर 1180 से लेकर 1181, 1182, 1183, 1184, 1185, 1186, 1187, 1188 में अतिक्रमण हो रहा है। जिला युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयप्रकाश महतो ने इसकी शिकायत सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त और गम्हरिया के अंचलाधिकारी से की है। शिकायत में कहा है – बिल्डर संतोष सिंह जमीन पर धीरे-धीरे कब्जा कर रहा है। इलाके में गरीब-मजदूर वर्ग के लोग रहते है, जो कि पशुपालन का काम करते है। अगर इस जमीन को अतिक्रमित कर लिया जाएगा, तो पशुओं को चरने की जगह तक नहीं बचेगी। जिला प्रशासन उचित कार्रवाई करे।
आदित्यपुर में अतिक्रमण।