रांची: मांडर थाना प्रभारी जंग बहादुर सिंह के प्रयास से गरीबों को अन्न दान योजना के तहत गरीबों को खाना खिलाया गया. जिसमें जिला डालसा रांची के पीएलवी के लोगों ने भी सहयोग किया. थाना प्रभारी के द्वारा पीएलवी को गांव को चयनित करने को कहा गया था. पीएलवी के लोगों ने ब्राम्बे गांव को चयनित किया.
Also Read This: घबराने की कोई जरूर नहीं, 3 महीने का राशन-पानी मुफ्त में दिया जाएगा: CM योगी
जहां मजदूरी करके जीवन यापन करने वाली महिला, भीख मांग कर जीवन यापन करने वाली महिलाएं और लगभग 100 के करीब मजदूरों को खाना खिलाया गया.
जिसमें मांडर थाना प्रभारी, डालसा के पीएलवी सुमन ठाकुर, सुमन देवी, पम्मी देवी, बबीता देवी, तारामनी देवी का सराहनीय योगदान रहा.