रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय के 15 जवानों को रिम्स में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार इनमें से एक जवान को कोरोना का संदिग्ध बताया गया है, जिसका ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया.
Also Read This: सांसद संजय सेठ ने ‘मोदी आहार’ पैकेट भोजन का किया वितरण
इन जवानों को रविवार को देर रात रिम्स लाया गया था. बताया गया कि भर्ती किये गए शेष सभी जवानों का भी ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. जवान विगत 18 मार्च को रांची आया था. रांची पहुंचते ही उसने पुलिस मुख्यालय में अपना योगदान दिया. जिस बैरक में वो जवान रहता था उसमें उसके 15 साथी और रहते थे. बताया जाता है कि आने बाद से उसे सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या थी. जवान की जांच चल रही है. भर्ती के बाद बताया जा रहा है कि उसे बुखार के साथ खांसी भी हो रही थी.