रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है की वह सरकारी स्तर पर समन्वय को बेहतर बनाएं. वर्तमान समय में सरकारी तंत्र में समन्वय की भारी कमी देखी जा रही है जिसके कारण घोषणा जमीनी धरातल पर नहीं उतर पा रही है.
Also Read This: BSNL ने किया बड़ा ऐलान
प्रतुल ने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जरिए थानों से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है की ऐसे किचन बहुत कम चल रहे हैं. जहां चल भी रहे हैं वहां थानेदार अपनी पॉकेट से इन सामुदायिक किचन को चला रहे हैं. सरकारी स्तर से थानों के पास अभी तक कोई मदद नहीं पहुंची है. इसी तरह सरकार ने घोषणा की थी कि झारखंड लौटने वाले सभी लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण होगा. उसके बाद ही वे अपने घरों को जा पाएंगे लेकिन हाल के दिनों में लाखों लोग में झारखंड लौटे हैं इनमें से अधिकांश का बेसिक चिकित्सीय भी नहीं हो पाया.
प्रतुल ने कहा कि पूरा विश्व पिछले 100 वर्ष की सबसे बड़ी आपदा से जूझ रहा है इसीलिए इससे निपटने और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए बेहतर समन्वय की आवश्यकता है. प्रतुल ने कहा कि हाल के दिनों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी झारखंड लौटे हैं जो दशकों से दूसरे शहरों में रह रहे थे. अगर ऐसे लोगों के पास राशन कार्ड भी उपलब्ध न हो तो भी सरकार को इसे नजर अंदाज करते हुए इनके लिए भोजन और राहत सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए.