बोकारो: बोकारो जेनरल अस्पताल के समीप फुटपाथ पर चलने वाले आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें रविवार-सोमवार की मध्य रात पूरी तरह जलकर राख हो गईं.
आग से लाखों का नुकासन हुआ है. लॉकडाउन के कारण इस घटना से बोकारो जेनरल अस्पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों की परेशानी बढ़ गई है.
वे इन दुकानों पर ही खाने-पीने की चीजों के लिए निर्भर थे. दुकानों में मरीजों व उनके परिजनों के जरूरत के सामान जैसे खाने-पीने की वस्तुओं के अलावा बोतल बंद पानी, शीतल पेय सहित अन्य सामान बेचने बेचे जाते थे.